|ब्यूरो•लखनपुर|✍️पीयूष साहू|
सरगुजा के इकलौते इंजीनियरिंग कॉलेज कॉलेज में छात्रों की रचनात्मकता को भरने के लिए समय-समय पर विभिन्न क्रियात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता रहा है, कोविड -19 महामारी की वजह से जब सारे देश में लॉकडाउन लगा था तब भी संस्था द्वारा विभिन्न ऑनलाइन माध्यमों से चित्रकला, फोटोग्राफी जैसे विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था, एक बार पुनः विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज के एनएसएस शाखा द्वारा ई पोस्टर और स्लोगन लेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है!
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज लखनपुर द्वारा आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के तहत e-poster तथा स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है!
आज दिनांक 29/08/2020 से लेकर आगामी 3/09/2020 तक यह प्रतियोगिता चलेगी, इस प्रतियोगिता में छात्र अपने द्वारा बनाई गई पोस्टर अथवा स्वरचित रचनाएं ऑनलाइन गूगल फॉर्म के माध्यम से जमा करा सकते हैं !
इच्छुक छात्र अपना रजिस्ट्रेशन नीचे दिए गए लिंक से कर सकते हैं-
इस कार्यक्रम के प्रमुख विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज प्राचार्य डॉ आर एन खरे, राष्ट्रीय सेवा योजना इंजीनियरिंग कॉलेज लखनपुर प्रभारी डॉ वीके द्विवेदी, एनएसएस स्टूडेंट कोऑर्डिनेटर ललित कुमार, हर्ष शर्मा ,प्रखर श्रीवास्तव ,रिंकू निर्मलकर ,दीपक कुमार ,अंकित दुबे है!!!