आज कोरोना से प्रदेश में हुई 06 मौते... वही 755 नए संक्रमित आये सामने...

आज कोरोना से प्रदेश में हुई 06 मौते... वही 755 नए संक्रमित आये सामने...



|ब्यूरो•रायपुर|
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण हेतु कुल 494081 (RTPCR - 344262 + TrueNat - 34538 + Rapid Antigen Kit - 115281) सैम्पल जांच किया गया है, जिसमें 21732 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 13424 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 8105 मरीज सक्रिय हैं!
• आज के कुल नए 755 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 207, रायगढ़ से 125, राजनांदगांव से 59, दुर्ग से 41, बस्तर से 37, जांजगीर-चांपा से 33, सुकमा से 28, कोण्डागांव से 24, बिलासपुर से 22, बीजापुर से 21, सूरजपुर से 20, मुंगेली से 19, महासमुंद से 17, बालोद व धमतरी से 13-13, सरगुजा व नारायणपुर से 11-11, बलौदाबाजार व कांकेर से 10-10, कबीरधाम व कोरबा से 08-08, गरियाबंद से 05, दंतेवाड़ा से 04, बलरामपुर से 03, कोरिया व अन्य राज्य से 02-02, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही व जशपुर से 01-01. आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है। विगत रात्रि के नए 59 (कोण्डागांव से 30, बस्तर से 18, सुकमा पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई थी। 11) कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है!
•महामायापारा जिला रायपुर निवासी 57 वर्षीय पुरूष जो विगत 01 माह से पीलिया से पीड़ित थे, इन्हें लीवर का कैन्सर जो शरीर में फैल चुका था की बीमारी के अलावा इन्हें कोविड पॉजिटिव भी पाया गया था, गंभीर दशा में एम्स, रायपुर में दिनांक 20.08.2020 को उपचार्थ भर्ती कराया गया था, इन्हें समुचित उपचार दिये जाने के बावजूद दिनांक 23.08.2020 को शाम 5:15 PM में इनका निधन हो गया!
• राजेंद्र नगर जिला रायपुर निवासी 88 वर्षीय पुरुष जो जटिल बीमारियों यथा डायबिटीज, उच्च रक्तचाप, कोरोनरी आर्टरी डिजीज, पुराना ब्रेन हेमरेज शरीर के बाएं हिस्से के पक्षाघात के साथ ही इन्हें कोविड पॉजिटिव भी पाया गया था । ब्रेथलेसनेस कफ़ के लक्षणों के साथ गंभीर दशा में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर के आई.सी.यू. में उपचारार्थ दिनांक 23.08.2020 को भर्ती किया गया था, समुचित उपचार के बावजूद 24. 08.2020 रात्रि 2:45 AM में इनका देहांत हो गया!
• संजय नगर टिकरापारा रायपुर निवासी 70 वर्षीय पुरुष जो उच्च रक्तचाप से तथा पल्मोनरी टी.बी. से पूर्व ही से पीड़ित रहे, 2 दिवसों से बुखार, गले में खराश, सांस की तकलीफ की वजह से एम्स रायपुर में उपचार हेतु 18.08.2020 को भर्ती कराए गए थे, इनका कोविड टेस्ट भी पॉजिटिव पाया गया था। इन्हें कोविड HDU में भर्ती रख समुचित उपचार दिए जाने के बावजूद 24.08.2020 की रात्रि 2:30 AM में इनकी मृत्यु हो गई!
• पखांजूर, कांकेर निवासिनी 60 वर्षीया महिला जो पूर्व में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर में उपचार हेतु भर्ती थी, कोविड पॉजिटिव डिटेक्ट होने के बाद घर चली गयी थीं, पुनः गंभीर दशा होने पर दिनांक 22.08.2020 को डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल कांकेर में बुखार, ब्रेथलेसनेस के लक्षणों के साथ उपचारार्थ भर्ती कराया गया था समुचित उपचार के बावजूद दिनांक 24.08.2020 को इनकी मृत्यु हो गई! शासकीय अस्पताल (कोविड हॉस्पिटल)/निजी अस्पताल द्वारा पूर्व की मृत्यु जिसकी सूचना दिनांक 24.08.2020 को प्रेषित की गई!
• नया बस स्टैण्ड, पॉली जिला कोरबा निवासी 42 वर्षीय पुरूष जो कोरोनरी आर्टरी तथा हार्ट डिजीज से पूर्व ही से पीड़ित रहे, ब्रेथलेसनेस होने की दशा में कोविड पॉजिटिव पाए जाने पर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर में दिनांक 06.08.2020 को भर्ती कराये गये थे। मरीज को आई.सी.यू. में भर्ती रख समुचित उपचार, चिकित्सकीय निगरानी उपलब्ध कराये जाने के बावजूद दिनांक 22.08.2020 को इनकी मृत्यु हो गई। ब्रह्मपुरी, रायपुर निवासी 60 वर्षीया महिला जो पूर्व से डायबिटीज, उच्च रक्तचाप तथा कोरोनरी आर्टरी डिजीज से पीड़ित थीं, रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर में दिनांक 21.08. 2020 को गंभीर दशा में भर्ती करायी गयी थीं। दोनों फेफड़ों के न्यूमोनिया से पीड़ित कोविड पॉजिटिव मरीज जो मेटाबोलिक एसिडोसिस में थी, इन्हें समुचित उपचार दिये जाने के बावजूद दिनांक 21.08.2020 की रात्रि में इनका निधन हो गया!
विश्व में अब तक कुल 23279683 व्यक्ति संक्रमित हैं और अभी तक कुल 805902 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं, जिनमें कुल 2338035 स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए है, कुल 710771 मरीज सक्रिय हैं तथा कुल 57542 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है!!!

To Top