कोई भूखा न सोए इसके लिये अम्बिकापुर के युवाओं ने शुरू की पहल...

कोई भूखा न सोए इसके लिये अम्बिकापुर के युवाओं ने शुरू की पहल...



|ब्यूरो•सरगुजा|
अंबिकापुर में युवाओं ने ज्ञानेंद्र पाण्डेय के नेतृत्व में शुरू किया सबको भोजन कराने का कार्य जिसमे उन्होंने बताया कि आज का दिन हमारे संकल्प का पहला दिन था, जो सफल रहा जिसके लिए हमारे पूरे टीम सात्विक भारत का पूर्ण योगदान रहा हमने संकल्प लिया है कि हम प्रयाश करेंगे ऐसे लोग की मद्दत करने का जिन्हें 2 वक़्त की रोटी भी बहोत मुश्किल से नशीब होती है जैसे जो घर मे नही रहते या जिनकी दिमागी हालत ठीक नही रहती उन लोगो के लिए रोज भोजन की व्यवस्था करें!


आज सात्विक भारत टीम कि तरफ से चावल, दाल, आलू-बरबट्टी की सब्जी की व्यवस्था कर शहर के सभी जरूरतमंदो के पास पहुँचाया गया, इस कार्य में पूरे सात्विक भारत टीम के सदस्यो ने पूर्ण भागीदारी दिखाई जिसमे ज्ञानेंद्र पाण्डेय, रजत ताम्रकार, चंद्रप्रकाश दुबे, आकाश सोनी, प्रकाश गुप्ता, अक्षय ताम्रकार, रिक्की,  प्रीतम,  केशरी उपस्थित रहे!!!


प्राप्त जानकारी के अनुसार सात्विक भारत की टीम को ना हीं किसी प्रकार सरकारी सहयता प्राप्त है, ना ही ये किसी संस्था या किसी NGO के लिए कार्य कर रहे हैं सात्विक भारत पूर्ण रूप से स्वयं हीं इस कार्य का भार उठा रही है!!!
To Top