|ब्यूरो•सुरजपुर|✍️सत्यम साहू|
आज छात्र संगठन जोगी ने सुरजपुर जिलाधीश से मुलाकात कर इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग रिसर्च सेंटर कलुआ के द्वारा माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का हवाला देते हुए छात्रों एवं अभिभावकों से अवैध फीस वसूली पर रोक लगाने तथा संस्था पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है, संगठन के जिलाध्यक्ष श्री कुन्दन विश्वकर्मा ने बताया कि उक्त नर्सिंग महाविद्यालय के द्वारा नोटिस जारी कर छात्रों एवं अभिभावकों से माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर के आदेश का हवाला देकर फीस वसूली कर रहे है!
जबकि माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार केवल निजी स्कूलों को केवल शिक्षण शुल्क वसूलने के आदेश प्राप्त है अन्य किसी भी प्रकार के शुल्क वसूली का आदेश नही दिया गया है किंतु उक्त संस्था द्वारा उक्त आदेश का उपयोग महाविद्यालय में कर रहे है तथा साथ ही शिक्षण शुल्क के साथ साथ होस्टल शुल्क, बस शुल्क, मेस शुल्क भी वसूल जा रहा है जो कि निंदनीय है तथा फीस नियत तिथि तक न पता पाने पर 25 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से अर्थदण्ड लगाकर वसूलना छात्रों/ अभिभावकों के मानवीय अधिकारों का हनन है!
महामारी की इस दौर में जहाँ पूरा देश आर्थिक तंगी से जूझ रहा है वही इस संस्था द्वारा नोटिस जारी कर छात्रों एवं अभिभावकों पर फीस वसूलने पर दबाव बनाना उनके मानवीय अधिकारों का हनन है, श्री विश्वकर्मा ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय के जिस आदेश का हवाला देकर संस्था ये वसूली कर रही है उसी आदेश में स्पष्ठ है कि संस्था के किसी भी स्टाफ का वेतन लम्बित नही रखा जाएगा तथा किसी भी स्टाफ को इस महामारी में नही निकाला जाएगा किन्तु इस संस्था के संचालक के द्वारा यहाँ के कई स्टाफ को जनवरी माह से वेतन लम्बित कर रखे है जिसका भुगतान न होने से स्टाफ को सम्पूर्ण लोकडौन के दौरान बड़ी आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है!
छात्र संगठन जोगी ने श्रीमान जिलाधीश को ज्ञापन सौंप मामले की जांच कर उक्त संस्था पर कड़ी एवं दण्डात्मक कार्यवाही की मांग की है! ज्ञापन सौपने में संगठन के मुख्य रूप से आकाश गुप्ता, सरफराज खान, सिट्टू गुप्ता, अमान खान, सुशील विश्वकर्मा, अज्जू खान, रवि सागर, रेहान सैय्यद, अनिल रवि आदि उपस्थित रहे!!!