मध्येस्वर शिवलिंग तोड़े जाने के विरोध में श्रीराम सेना ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन...

मध्येस्वर शिवलिंग तोड़े जाने के विरोध में श्रीराम सेना ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन...


|ब्यूरो•सरगुजा|
कुनकुरी में मध्येस्वर शिवलिंग तोड़े जाने को लेकर श्री राम सेना मंडल अध्यक्ष लवकेश राजवाड़े एवं लखनपुर अध्य्क्ष अभय वर्मा के अगुवाई में उदयपुर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन दिया गया मंडल अध्यक्ष लवकेश राजवाड़े ने कहा कुछ असमाजिक लोगो द्वारा हिंदू आस्थाओं का प्रतीक हमारे मन्दिरो को तोड़कर हमारी भावनाओ के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, जिसे अब हम सहन नही करेंगे साथ ही लवकेश राजवाड़े द्वारा कहा गया कि अगर 07 दिन के भीतर सभी अपराधीयो को गिरफ्तार नही किया गया तो श्री राम सेना उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी!



एसडीएम और तहसीलदार द्वारा धरने में बैठने की अनुमति प्राप्त नही होने पर प्रशासन को निंद्रा से जगाने के लिए नारेबाजी कर अपना विरोध जताया और एसडीएम से अनुरोध किया कि अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दे, इस अवसर पर  जितेंद्र मरकाम, सांसद प्रतिनिधि देवप्रताप बंजारा, राधे ठाकुर, नव प्रभात सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे!!!
To Top