सिद्ध शक्ति पीठ तीर्थ पाटेश्वर धाम के अधिपति ने ऑनलाइन सत्संग कर कोरोना काल में भी बहाई ज्ञान की गंगा...

सिद्ध शक्ति पीठ तीर्थ पाटेश्वर धाम के अधिपति ने ऑनलाइन सत्संग कर कोरोना काल में भी बहाई ज्ञान की गंगा...

Avinash

|ब्यूरो•लखनपुर|से✍️पीयूष साहू|

घड़ी,सुमिरण बरस पचास।
बर्षा बरसे एक घडी,रहट फिरे बारह मास।।
     
सत्संग से जुड़ना हम सभी का सौभाग्य है, और अब सोशल मीडिया के दुनिया में जहां सभी चीजें हाईटेक हो चुकी है, तो करोना काल में,  मंदिर आदि में जाना और सत्संग हो पाना असुरक्षित है, इसे भी हाईटेक करने में विज्ञान ने  कोई कमी नहीं छोड़ी है, विज्ञान के अद्भुत प्रयोग को हमारे  सर्व सिद्ध शक्ति पीठ तीर्थ पाटेश्वर धाम के संत राम बालक दास जी ने साक्षात कर दिखाया है, उनके द्वारा अद्भुत ऑनलाइन सत्संग का आयोजन  प्रतिदिन उनके विभिन्न  व्हाट्सएप ग्रुप में किया जाता है जिसमें देश व्यापी संत भी जुड़ते हैं एवं भक्तों के अद्भुत प्रश्नों का और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान करते हैं, ऑनलाइन सत्संग की ख्याति पूरे देश में है जहां से रामबालक दास जी संत श्री को विभिन्न रूप से सभी संतों का सहयोग भी मिलता है और उनसे विभिन्न प्रकार की शुभकामनाएं और बधाई भी मिलती है, कई संत आपसे प्रेरणा  भी ले रहे हैं, प्रेरणास्वरूप आप के अद्भुत कार्य जो कि पाटेश्वर धाम में प्रतिदिन संचालित किया जाता है सीता रसोई से प्रेरणा  लेकर अपने अपने आश्रमों में सीता रसोई का संचालन कर रहे हैं, सीता रसोई संत श्री बालक दास जी, के द्वारा अपने भक्तों को दी जाने वाली ऐसी सेवा है जिसमें भक्त अपने सभी शुभ कार्य में इससे जुड़कर मात्र ₹700 की सेवा द्वारा, पूण्य  कमा रहे हैं, सीता रसोई परिवार के सभी सदस्य, अपने परिवार में अपने परिजनों के जन्मदिन या शादी की वर्षगांठ  या फिर किसी परिजन की पुण्यतिथि का इंतजार करते हैं ताकि इस पुण्य कार्य से जुड़ सकें, यहां प्रतिदिन माता सीता अन्नपूर्णा की कृपा से भंडारा का आयोजन किया जाता है जिसमें गौ माता का भंडारा एवं जन मानस हेतु भंडारा आयोजित किया जाता है, यहां प्रतिदिन 100 से 200 लोगों की भोजन व्यवस्था रहती है इस अद्भुत कार्य में जुड़ कर सभी अपने को धन्य समझते हैं!
              
आपके द्वारा अपना यूट्यूब चैनल भी संचालित किया जाता है, जिसमें प्रतिदिन संध्या शाम 4:00 बजे उनका अद्भुत कार्यक्रम बाबा जी की पाती प्रसारित होता है!

15 जून से आज तक इसमें विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का प्रसारण किया जा चुका है, जिससे सभी भक्तों बहुत अधिक लाभान्वित हुए हैं, इससे कभी माता कौशल्या का विश्व का एकमात्र प्रथम,जन्मभूमि मंदिर पाटेश्वर धाम उसके निर्माण कार्य को विस्तार से  बताया गया, तो कभी भक्तों के प्रश्नों का समाधान हेतु वीडियो प्रसारित किया गया, बाबा जी ने अपने जन्म दिवस उपलक्ष्य में 8 दिन का गौ संरक्षण से संबंधित एवं गौ संवर्धन से संबंधित वीडियो प्रसारित किए जिसमें गो माता के देखभाल एवं उनकी सुरक्षा हेतु सभी विषय बताए गए , वर्तमान में इसमें ज्ञान से परिपूर्ण  अनेक वीडियो का प्रसारण किया जाता है, जिसमें 15 अगस्त हो चाहे कोई तीज त्यौहार सभी से संबंधित कुछ ना कुछ जानकारी आपको अवश्य प्राप्त होती है, स्वतंत्रता दिवस मैं देश हित के लिए ओतप्रोत वीडियो का प्रसारण इसमें किया गया था जिसको सुनकर सभी भक्तों के रोम-रोम में देश भावना की धारा प्रवाहित हो गई, बाबा जी की ओजस्वी वाणी अद्भुत है, जिसमें सहसा ही सभी भक्तगण भाव विभोर हो जाते हैं!
               
प्रति दिन की भांति आज भी सीता रसोई संचालन ग्रुप में ऑनलाइन सत्संग का आयोजन हुआ, आज बाबाजी ने  सभी भक्तों को परिवार का महत्व समझाया, परिवार वह होता है जो अपने हित को नहीं अपने परिवार के हित को  देखकर सभी एक मुट्ठी बनकर रहते हैं, जब भगवान राम लक्ष्मण जी और माता सीता बनवास के लिए प्रस्थान किए और वहां चित्रकूट में, अपना समय व्यतीत कर रहे थे तब लक्ष्मण जी ने श्री राम  जी को कहा कि आज भरत भैया का राज्य अभिषेक अवश्य हो रहा होगा,  कितना अद्भुत होता कि यह राज्य अभिषेक भैया राम का होता, आप अयोध्या के राजा कहलाते, इस पर श्री राम  जी ने  लक्ष्मण जी को कहा कि, लक्ष्मण यह आवश्यक नहीं कि मेरा राज्य अभिषेक हो यह तो बहुत ही सुंदर पल है कि भरत का राज्य अभिषेक होगा और सभी मुझे राजा भरत का बड़ा भाई कहेंगे।     इस प्रकार परिवार की एकता होती है आप अपने परिवार  की खुशी में ही अपना सुख देखे, तभी परिवार संयुक्त ओर सुखी रह सकता है!
         
सीता रसोई के भोजन प्रसादी सेवा  में जुड़ने वालों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जिसके लिए सभी को बाबा जी ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की धन्यवाद ज्ञापित किया!!!
To Top