सर्व आदिवासी समाज द्वारा आयोजित की गई स्व. विजय प्रताप सिंह की शोक सभा...

सर्व आदिवासी समाज द्वारा आयोजित की गई स्व. विजय प्रताप सिंह की शोक सभा...

Avinash


|ब्यूरो•सूरजपुर|से✍️शशी रंजन सिंह|
सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक इकाई ओड़गी के द्वारा अविभाजित सरगुजा जिला पंचायत अध्यक्ष व वर्तमान जिला पंचायत सदस्य सूरजपुर क्षेत्र क्रमांक 05 चांदनी बिहारपुर-खोंड के स्वर्गीय विजय प्रताप सिंह जी की शोकसभा का आयोजन ओड़गी के रैन बसेरा में किया गया, इस अवसर पर धरम राज पावले, राजू नारेन्द्र सिंह, राज कुमार बंछोर, बबलू सिंह आयाम, जगजीवन सिंह, शांडिल्य, लक्ष्मण सिंह पोर्ते, केशव प्रसाद उइके, प्रकाश सिंह शांडिल्य, विजय गुर्जर, सतीश गुर्जर, शिवमंगल मरकाम, रामप्रसाद, बदल बंछोर, आदि उपस्थित थे!


इस शोक सभा में सभी ने पुष्प अर्पित करने के पश्चात स्व. विजय प्रताप सिंह जी के विचारों पर भी चर्चा की, सर्व आदिवासी समाज द्वारा यह मांग की गई की ओड़गी के नविन महाविद्यालय का नाम स्व. श्री विजय प्रताप सिंह के नाम पर रखा जाये!!!
To Top