लॉकडाउन में हो रही चोरों की चांदी, दुकान का ताला तोड़ सीसीटीवी ही किया पार...

लॉकडाउन में हो रही चोरों की चांदी, दुकान का ताला तोड़ सीसीटीवी ही किया पार...


|ब्यूरो•उदयपुर|से✍️सत्यम साहू|
सरगुजा जिले के उदयपुर में लगातार चोरी की घटना बढ़ते जा रही है 2 दिन पहले की घटना उदयपुर के शिवम किराना स्टोर से सीसीटीवी कैमरा वह सेटअप चोरों ने ताला तोड़कर उड़ा ले गए वही चोरी की घटना को 2 दिन  बिता नहीं वही चोरों ने राकेश मोबाइल और सुधा बर्तन भंडार से सीट फोर के अंदर घुस गए और बर्तन दुकान से गल्ला और सामान चोरी कर ले गए सूचना देने  पर उदयपुर पुलिस पहुंची जहां सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया गया जानकारी के मुताबिक बता दें कि उदयपुर पुलिस के द्वारा रात में गस्ती की ड्यूटी नहीं करने के कारण उदयपुर मैं लगातार चोरियां बढ़ती जा रही है जिससे दुकानदारों व्यवसायिक कर्मियों को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है और पुलिस प्रशासन को पुराने चोरों से पूछताछ करनी चाहिए तथा रात मैं गस्ती की ड्यूटी अपने पूरे दायित्व को निभाते हुए करनी चाहिए ताकि घटना को अंजाम देने वाले चोरों को आसानी से पकड़ा जा सके और संदेह हित लोगों के ऊपर कड़ाई से पूछताछ करनी चाहिए ताकि चोर पकड़ा जा सके!!!
To Top