|ब्यूरो•कोरिया|से✍️विनोद कुमार|
सरगुजा संभाग के कोरिया जिले में इन दिनों जोरदार बारिश होने के कारण कई इलाकों में सड़कें पूरी तरह से जाम हो चुकी हैं ऐसा ही एक मामला बैकुंठपुर के ग्राम बुढार से सामने आया है जहां लोगों को एक ऐसी सड़क से यातायात करना पड़ रहा है जात अधिक मात्रा में जलभराव हो चुका है ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत कई बार की गई है पर फिर भी आज तक किसी ने इसकी सुध नहीं ली है!
ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्होंने शासन को चेतावनी भी दी है यदि जल्द ही उनके सड़क की मरम्मत नहीं की गई और जल निकासी के लिए उपयुक्त व्यवस्था ना करने पर ग्रामीणों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा, इस अव्यवस्था के कारण ग्रामीणों में अत्यंत ही आक्रोश देखने को मिल रहा है!!!