|ब्यूरो•कोरिया|
जनपद पंचायत बैकुंठपुर के ग्राम पंचायत बस्ती के आश्रित ग्राम परचा में ग्राम स्वास्थ्य और पोषण समिति की मितानिन ने उचित मूल्य दुकान की समस्या को लेकर ग्राम स्तर पर बैठक रखी, जिसमे हितग्राहियों ने एक एक करके अपने राशन कार्ड दिखाते हुए बताया कि जुलाई और अगस्त में मिले राशन में काफी अंतर है जिसका पैसा नही लेना है उसका पैसा लिया गया है, ऐसे कई हितग्राहियों ने सामने आकर पूरी जानकारी दी, इसके बाद गुरुवार को ग्राम पंचायत बस्ती में हितग्राहियों के साथ उचित मूल्य दुकान के संचालक के सामने बैठक हुई, जिसमे हितग्राही ने सामने आकर बताया कि उन्हें जुलाई और अगस्त के मिले खाद्यान में कमी मिली है, जबकि बीते 3 माह के चने में भी जो मिला है उसका उन्होंने पैसा दिया है। वही उचित मूल्य संचालक ने माना कि ज्यादा राशि कैसे ली गई ये वो नही जानता!
कोरिया जिले के बैकुंठपुर की एक पंचायत में उचित मूल्य दुकान में ज्यादा राशि और कम खाद्यान की शिकायत सामने आई, ग्रामीणों के सामने उचित मूल्य दुकान संचालक ने भी बात कबूली, कहा कि राशि वापिस होगी, वही ग्रामीण कार्यवाही की मांग कर रहे है!
बैठक में सभी ने बताया कि उन्हें जुलाई के अतिरिक्त चावल नही मिला, जबकि अप्रैल मई जून माह के चने में ही अनियमितता हुई है। वही दुकानदार का कहना है कि अभी तक जुलाई के चावल उनके सॉफ्टवेयर में नही दर्शा रहा है जिसके कारण नही दिया गया है, दूसरी ओर मितानिनों ने बताया कि दूसरे ग्राम पंचायत में तो जुलाई के चावल दिख रहा है, जिसके बाद संचालक का कहना था कि अभी महीना के बीतने में 3 दिन बचे है जिन्हें नही मिला है उन्हें दे दिया जाएगा!
ग्रामीणो ने यह बताया कि खाद्यान लेने जाने पर यह जानकारी नही दी जाती है कि क्या निशुल्क मिलना है, ऐसे में सभी का पैसा वो दे देते है, बाद में पता चलता है कि जो राशि वो देकर आये है उन्हें खाद्यान निशुल्क मिलना था!
बस्ती ग्राम पंचायत को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर को कई बार शिकायत की है, यहां यह भी नाम सहित शिकायत की गई थी कि किन किन लोगों की मृत्यु कब हुई है और उचित मूल्य से मृत लोगो के नाम से चावल कई माह उठता रहा है। जिसके बाद जांच भी शुरू हुई। परंतु कार्यवाही आज तक कुछ नही हुई, वही ताजा मामला न सिर्फ राशन कम देने का बल्कि निशुल्क राशन की जगह पैसे लेकर राशन कम देने की बात सामने आई है!!!