|ब्यूरो•लखनपुर|से✍️सत्यम साहू|
छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई का संघटक महाविद्यालय विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज, लखनपुर में दिनांक 09/08/2020 को एक दिवसीय राष्ट्रीय बेबीनार का आयोजन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा तकनीकी शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन कार्यक्रम फेज्र-थी के तत्वाधान में गूगल मीट के माध्यम से किया गया। इस राष्ट्रीय बेबीनार का विषय "न्यू टेक्नोलॉजीकल डेवलपमेंट फार ट्रांसफार्मस" था। इस राष्ट्रीय बेबीनार के प्रमुख वक्ता नीरज खरे पूर्व महाप्रबंधक राजधानी पावर राजस्थान थे। इस राष्ट्रीय बेबीनार के संयोजक डॉ. आर.एन. खरे, प्राचार्य, समन्वयक श्री एस. एस. वर्मा एवं श्री मनोज कुमार देवांगन सहायक प्राध्यापक थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों का स्वागत कर किया गया। सर्वप्रथम समन्वयक श्री मनोज कुमार देवांगन ने प्राचार्य महोदय को आमंत्रित किया। प्राचार्य महोदय ने प्रमुख वक्ता का स्वागत करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग मेरा बचपन से ही फेवरेट विषय रहा है! उन्होंने ट्रांसफार्मर के विकास कार्य के संबंध में तथा महाविद्यालय में चल रहे कार्यो एवं पाठ्यक्रम के संबंध में जानकारी प्रदान की।
इसके पश्चात् प्रमुख वक्ता श्री नीरज खरे ने ट्रांसफार्मर की संरचना, आविष्कार, प्रकार, साईज, उपयोग एवं चल रहे तकनीकी विकास के संबंध में पीपीटी के माध्यम से जानकारी प्रदान की। उन्होनें ट्रांसफार्मर के फ्यूचर के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होनें ने ट्रांसफार्मर के विभिन्न पैरामीटर, मेरिटस व डिमेरिटस के बारे में जानकारी प्रदान की। इसके पश्चात् प्रतिभागियों से ट्रांसफार्मर से संबंधित विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे।
अंत में धन्यवाद ज्ञापन समन्वयक श्री एस.एस. वर्मा, विभागाध्यक्ष इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ने दिया। इस कार्यक्रम में श्री महीधर दुबे, श्री डेमन कोसले, डॉ. भूपेन्द्र कुमार, श्री पुलकित तिवारी एवं विभिन्न प्रान्त के छात्र एवं शिक्षक उपस्थित रहे!!!