|ब्यूरो•अंबिकापुर|
अयोध्या में कल भारत के प्रधानमंत्री द्वारा राम मंदिर का भूमिपूजन होना है इसी क्रम में अम्बिकापुर शहर के हनुमान मंदिर को भी हिंदू युवा एकता मंच सरगुजा द्वाराा भव्यता से सजाया गया है हनुमान मंदिर की झलक मनमोहक लग रही लाइटों और दीपों से सजाया गया अयोध्या के साथ ही अम्बिकााापुर में राम मंदिर भूमि पूजन की भव्य तैयारियां चल रही हैं हनुमान मंदिर, अंबिकापुर संपूर्ण शहर में दीप उत्सव एवं 200 से अधिक स्थानों में आतिशबाजी मनाने की तैयारी है और हिन्दू युवा एकता मंच द्वारा शहर में 21000 से अधिक नि: शुल्क दियों का वितरण किया गया है विदित हो कि 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी आधारशिला रखेंगे ।