|ब्यूरो•कोरिया|
विधायक गुलाब कमरो जी ने मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन भूपेश बघेल जी से मुलाकात कर चिरमिरी नागपुर हाल्ट न्यू रेल लाइन विस्तारीकरण परियोजना शीघ्र प्रारंभ करने पत्र सौंपा है । वही मिली जानकारी अनुसार गुलाब कमरों ने चिरमिरी नागपुर हाल्ट न्यू रेल लाइन विस्तारीकरण परियोजना के लिए छत्तीसगढ़ शासन एवं केंद्र सरकार ने परस्पर ओ एम यू पश्चात साझा वित्तीय मंजूरी प्रदान किया था उक्त रेल परियोजना की लागत राशि रुपए 241 करोड़ प्रस्तावित है जिस पर राज्य एवं केंद्र सरकार के द्वारा 50 -50% के कास्ट से रिंग के साथ व्यय होना है। विदित हो कि चिरमिरी नागपुर हाल्ट न्यू रेल लाइन विस्तारीकरण परियोजना को अविलंब पूर्ण कराए जाने की मांग क्षेत्रवासियों द्वारा की जा रही है तथा क्षेत्र के विकास हेतु जरूरी भी है, विधायक गुलाब कमरों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से चिरमिरी नागपुर हाल्ट न्यू रेल लाइन विस्तारीकरण परियोजना को यथा शीघ्र प्रारंभ करने की मांग किया है!!!