|ब्यूरो•कोरिया|
छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन अटल नगर नया रायपुर के आदेश के अनुसार कोरिया जिले में चयनित शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय चिरमिरी में रिक्त विभिन्न पदों पर अस्थायी रूप से संविदा नियुक्ति हेतु योग्यता धारी आवेदकों से आवेदन पत्र 11 सितंबर तक आमंत्रित किये गये हैं!इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप के साथ शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र एवं अन्य दस्तावेज स्व प्रमाणित संलग्न कर डाक के माध्यम से अथवा कार्यालयीन समय में स्वयं जा कर कार्यालय, जिला शिक्षा अधिकारी जिला कोरिया, बैकुण्ठपुर (छग) पिन 497335 पर जमा कर सकते हैं, उक्त समय सीमा के पश्चात किसी भी माध्यम से प्राप्त आवेदन मान्य नहीं होवेंगे!!!
विभाग का नाम: शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय चिरमिरी, कोरिया (छग)