|ब्यूरो•कोरिया|
सरगुजा संभाग के कोरिया जिले में केंद्रीय उपाध्यक्ष और संयुक्त सलाहकार सदस्य एसईसीएल चिरमिरी क्षेत्र के राजेश महाराज ने एसईसीएल मुख्य महाप्रबंधक को चिरमिरी क्षेत्र को चिठ्ठी लिखकर केंद्रीय चिकित्सालय( रिजनल अस्पताल)को कोविड-19 सेंटर के रूप में परिवर्तन ना करने की बात कही है!
जानकारी के अनुसार राज्य शासन के द्वारा एसईसीएल चिरमिरी के क्षेत्रीय चिकित्सालय को केविट सेंटर के रूप में परिवर्तित करने की योजना है उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता है तो यह क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों एवं उनके परिवार के साथ अन्याय होगा!
चिरमिरी क्षेत्र में लगभग 4200 कर्मचारियों एवं 18 से 20,000 हजार उनके परिवार के सदस्य हैं और चिरमिरी क्षेत्र और आसपास गांव के सभी रह वासियों का इलाज का एक मात्र स्थान क्षेत्रीय चिकित्सालय ही है यदि उसे ही कोविड-19 केयर सेंटर बना दिया गया तो बहुत बड़ी समस्या क्षेत्र में उत्पन्न खड़ी हो जाएगी!
उन्होंने कहा कि बी .के.के.एम.एस/बी.एम.एस. संघ आपसे मांग करता है कि कोविड-19 सेंटर के लिए कोई और वैकल्पिक व्यवस्था की जाए, उन्होंने बताया ऐसा नहीं होने पर कर्मचारी एवं उनके परिवार तथा चिरमिरी क्षेत्र एवं उसके आसपास गांव के रहवासियों के हितों को ध्यान में रखते हुए बी.के.के एम.एस,/, बी.एम.एस.संघ आंदोलन करने पर मजबूर होगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी एसईसीएल प्रबंधन और राज शासन की होगी!!!