|ब्यूरो•उमेश्वरपुर|से✍️राजीव साहू|
सरगुजा के सूरजपुर (उमेश्वरपुर) में आदिवासी समाज के आराध्या देवी-देवताओं एवं ध्वज के प्रति अत्यंत ही निंदनीय और अभद्रता पूर्ण टिप्पणी करने की घटना सामने आई है, मामला प्रकाश में आते ही आदिवासी समाज में आरोपियों के विरुद्ध आक्रोश देखने को मिला! इस मामले के खिलाफ आदिवासी समाज के कार्यकर्ताओं एवं समाज के लोगों ने उमेश्वरपुर पुलिस चौकी में मामले की शिकायत भी दर्ज कराई है, इस मौके पर सभी ने जाम कर नारे बाजी भी की और दोषियों पर 24 घण्टो में दंडात्मक कार्यवाही की मांग की गई!
सरगुजा के सूरजपुर (उमेश्वरपुर) में आदिवासी समाज के आराध्या देवी-देवताओं एवं ध्वज के प्रति अत्यंत ही निंदनीय और अभद्रता पूर्ण टिप्पणी करने की घटना सामने आई है, मामला प्रकाश में आते ही आदिवासी समाज में आरोपियों के विरुद्ध आक्रोश देखने को मिला! इस मामले के खिलाफ आदिवासी समाज के कार्यकर्ताओं एवं समाज के लोगों ने उमेश्वरपुर पुलिस चौकी में मामले की शिकायत भी दर्ज कराई है, इस मौके पर सभी ने जाम कर नारे बाजी भी की और दोषियों पर 24 घण्टो में दंडात्मक कार्यवाही की मांग की गई!
आदिवासी समाज के द्वारा दिए गए ज्ञापन में निम्न बिंदु शामिल हैं :
आवेदक आदिवासी समाज जिला सूरजपुर के द्वारा सन 1994 में विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को अपने आराध्य देवी देवता धर्म संस्कृति इतिहास संविधान प्रकृति रूढ़ि प्रथा को लेकर बड़ी आस्था है साथ विश्व स्तर का त्योहार त्योहार के रूप में मनाया जाता है उसी कड़ी में सूरजपुर जिला का ग्राम उमेश्वर पुर (उड्रा) विकासखंड प्रेम नगर में 9 अगस्त 2020 को मनाए हैं जो हमारे आदिवासी समाज के लिए यह दिन महान होता है बहुत श्रद्धा आस्था रखते हैं! ग्राम उमेश्वरपुर में विगत 10 वर्ष पूर्व से आदिवासी गोंडवाना का आन बान शान हमारा आराध्य महान क्रांतिकारी देवी रानी दुर्गावती जी का एवं भगवान हमारे पुर का बिरसा मुंडा जी का नाम से से दो चौक का नामकरण किया गया है जो सर्व विदित है जिसमें पूरे विश्व का उन्नति कल्याण विकास सुख शांति समृद्धि का प्रतीक गोंडवाना का सतरंगी झंडा सतरंगी झंडा जिसमें हमारा जिसमें हमारा आदिवासी समाज का आदिवासी समाज का धर्म आस्था जोड़ा है वह धर्म झंडा के रूप में विराजमान हैं जिसे पूरा समाज स्थापित किया था!
यह है पूरा मामला:
विदित हो की कल दिनांक 18/08/2020 को लगभग शाम 6:00 बजे षडयंत्र रच कर विवाद करने के उद्देश्य से एवं आदिवासी समाज के धर्म-संस्कृति, मान-सम्मान, कुल देवी-देवता और सारे समाज का अपमान करने का नियत से उमेश्वरपुर के ही निवासी अजय सिंह आत्मज श्री धनीराम जाति गौड़ एवं अजय विश्वकर्मा आत्माज पारसनाथ विश्वकर्मा उम्र क्रमश 22 - 28 वर्ष ने गली-गलौज करते हुई झंडे का अपमान किया और दो स्थानों पर तो आरोपियों ने सारी हदें पार करते हुए समाज के झंडो को टांगी से काटकर सड़क पर फेक दिया! इस घटना से गोंडवाना/आदिवासी समाज की धार्मिक श्रद्धा को ठेस पहुंची है,साथ ही सारे समाज के लोग मानसिक तौर पर आहात भी हुए हैं!
यह अपराध दर्ज करने की गई है मांग:
आदिवासी समाज के द्वारा आरोपियों के इस कृत्य पर उनके विरुद्ध स्थापित धर्म झंडा को काट कर फेंकने, ऊपर से अश्लील गाली-गलौज देने, षडयंत्र पूर्वक विवाद उत्पन्न करने का बहुत ही गंभीर अपराध करने के लिये भा0दा0स0 1860 के अंतर्गत अनुच्छेद 295 295 (क) 298 120(क)(ख) आदिवासी अत्याचार अधिनियम की धारा 3(1)(2) व अन्य धाराओं से लिप्त होने का अपराध दर्ज करने की मांग की गई है!
समाज द्वारा पुलिस प्रशासन से प्रार्थना की गई है कि तत्काल जांच कर अपराध पंजीबद्ध करते हुए आरोपी अजय सिंह व अजय विश्वकर्मा व षड्यंत्र रचईताओं के ऊपर कार्यवाही करें!
24 घण्टो में हो कार्यवाही:
आदिवासी समाज द्वारा कहा गया है की विगत 24 घंटों के भीतर अपराधियो के ऊपर कार्यवाही नहीं किए जाने पर गोंडवाना समाज अखिल गोंडवाना गोंड महासभा छत्तीसगढ़ भारत पारंपरिक आदिवासी महासभा सरगुजा गोंडवाना महासभा सूरजपुर एवं सर्व आदिवासी समाज कोईतुर सेवा समिति प्रेमनगर आदिवासी समाज युवा प्रभाग गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन छत्तीसगढ़ आदिवासी छात्र संगठन छत्तीसगढ़ आदिवासी कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ी युवा आदिवासी छात्र संगठन सहित संबंध संगठन उग्र आंदोलन, चौकी घेराव तथा चक्का जाम करने के लिये बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी!
इस ज्ञापन सौंपने में के दौरान शिवेंद्र प्रताप सिंह प्रांतीय अध्यक्ष छत्तीसगढ़ आदिवासी कल्याण महासंघ राजा क्षितिज उइके जिला अध्यक्ष सर्व आदिवासी युवा प्रभाग सूरजपुर प्रभु नारायण सिंह श्याम ब्लॉक अध्यक्ष गोंडवाना गणतंत्र पार्टी प्रेम नगर संजय भैया जिला मीडिया प्रभारी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी सूरजपुर प्रमोद ब्लॉक मीडिया प्रभारी रामानुजनगर रघुनाथ मरकाम सरपंच ग्राम पंचायत कोतल लालचंद पुरकेरा विकासखंड सलाहकार छत्तीसगढ़ स्टूडेंट यूनियन प्रेम नगर सुनील सिंह उईके अमित सिंह उइके बालचंद पावले प्रवक्ता गोंडवाना गणतंत्र पार्टी प्रेम नगर भुनेश्वर उइके पूर्व जनपद सदस्य विश्राम सिंह राजकुमार मरकाम पंच सोमनाथ कोर्राम राजेश्वर ऑर्केरा ब्लॉक अध्यक्ष रामनगर अनूप सिंह श्याम मसत राम और चंबल सिंह कमरो अर्जुन सिंह नरपत जी ठाकुर मरावी खामी रावण श्याम आदि समस्त समाज के समाज सेवक उपस्थित थे!!!