|ब्यूरो•लखनपुर|से✍️सत्यम साहू|
लखनपुर नगर में एक सप्ताह का लॉकडाउन हुआ समाप्त निगरानी दलों के द्वारा नगर में लॉक डाउन नियमो का पालन करवाते हुए एक दुकान संचालक तथा नगर में बिना मास्क लगाए घूम रहे 109 लोगों सहित अवैध रेत परिवहन कर रहे दो मिनी ट्रक तथा 6 ट्रेक्टरों को जप्त कर कार्रवाई की गई। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर समस्त नगर वासियों ने अनुविभागीय अधिकारी प्रदीप साहू के समक्ष नगर में 1 सप्ताह का संपूर्ण लॉकडाउन कराए जाने आवेदन प्रस्तुत कर मांग की गई थी जिसे देखते हुए सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देश पर लखनपुर नगर में नगर वासियों की मांग पर 28 जुलाई की रात्रि 12:00 बजे से 4 अगस्त की रात्रि 12:00 बजे तक 1 सप्ताह का संपूर्ण लाक डाउन किया गया था जिसमें व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद करते हुए नगर की सीमाओं को सील कर कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था । इस तारतम्य निगरानी दलों के द्वारा 1 सप्ताह का संपूर्ण लाकडाउन में नगर में बिना मास्क लगाए घूम रहे 109 लोगों पर चालानी कार्रवाई करते हुए 11400 रुपये जुर्माना वसूल किया गया साथ ही लखनपुर विकासखंड के ग्राम तराजू के रेणुका नदी से अवैध रेत उत्खनन कर नगर में अवैध रेत परिवहन कर रहे 2 मिनी ट्रक सहित 6 ट्रैक्टरों को जप्त किया गया है तथा निगरानी दलों से अभद्र व्यवहार करने पर नगर के साप्ताहिक बाजार स्थित कान्हा सुपर बाजार के संचालक विजय अग्रवाल के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करा कार्रवाई की गई है। इस पूरी कार्यवाही में लखनपुर तहसीलदार श्रीमती शिवानी जयसवाल मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रभाकर शुक्ला, नायब तहसीलदार श्रुति धुर्वे नायब तहसीलदार कमलावती सिंह, थाना प्रभारी मनोज प्रजापति सहित नगरीय राजस्व पुलिस अमला की सयुक्त टीम मौजूद रहे। वह संपूर्ण लॉक डाउन के दौरान लखनपुर व्यापारी संघ और प्रशासकीय अमला के बीच राखी दुकान खोलने को लेकर हुई कहासुनी देर शाम राखी एवं मिठाई दुकान खोलने की मिली अनुमति!
वहीं 02 अगस्त दिन रविवार को लखनपुर व्यापारी संघ तथा प्रशासकीय अमला के बीच नगर में राखी दुकान खोलने को लेकर कहासुनी हुई लखनपुर व्यापारी संघ के द्वारा 1 अगस्त को लखनपुर एसडीएम प्रदीप साहू से व्हाट्सएप के जरिए व्यापारी संघ ने लखनपुर नगर मेरा की दुकान खोलने के लिए मांग रखी जाती है जिस पर लखनपुर एस डी एम ने मांग को सिरे से खारिज करते हुए संपूर्ण लाकडाउन नियमों का पालन करने के लिए व्यापारी संघ को कहा गया गौरतलब है कि नगर में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए के समस्त नगरवासियों तथा लखनपुर व्यापारी संघ के द्वारा लगभग 25 जुलाई को लखनपुर एसडीएम प्रदीप साहू के समक्ष लखनपुर नगर पंचायत क्षेत्र में एक सप्ताह का लाकडाउन लागू करने का आवेदन प्रस्तुत किया गया था जिसे देखते हुए लखनपुर एसडीएम प्रदीप साहू ने आवेदन को सरगुजा कलेक्टर संजीव झा के समक्ष प्रस्तुत किया गया बाद इसके सरगुजा कलेक्टर संजीव झा के निर्देश पर लखनपुर नगर पंचायत में 1 सप्ताह का संपूर्ण लाभ डाउन 28 जुलाई की रात्रि 12:00 से 4 अगस्त की रात्रि 12:00 बजे तक नगर पंचायत लखनपुर क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए नगर की सीमाओं को सील करते हुए नगर के सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद किया गया था रक्षाबंधन पर्व को लेकर व्यापारी संघ में राखी दुकान एवम मिठाई दुकान खोलने की अनुमति को लेकर प्रशासकीय अधिकारी एवं व्यापारी संघ के बीच 2 अगस्त को कहां सुनी हुई बाद इसके 2 अगस्त की देर शाम तक सरगुजा कलेक्टर संजीव झा के निर्देश पर रक्षाबंधन त्यौहार के मद्देनजर नगर में राखी और मिठाई दुकान खोलने की अनुमति दी गई।