|ब्यूरो•अंबिकापुर|विनोद कुमार|:-
गौ सेवा मंडल सरगुजा ने शहर में अनूठे ढंग से रक्षाबंधन का त्योहार मना कर एक मिशाल पेश की है है मंडल ने पशु चिकित्सालय में जाकर गौ माता को राखी बांधकर समस्त संघठन के साथियों के साथ मिलकर सदैव गौ माता की रक्षा करने का संकल्प दिलाया है संघटन के जिला अध्यक्ष रिंकू तिवारी ने इस कार्य पर बताया कि उनका एवं उनके पूरे टीम उद्देश्य सिर्फ पशुओं की सेवा, रक्षा करना है एवं इस कार्य में वो समस्त शहर वासियों को आगे लाना चाहते है जिससे पशु के प्रति सबका स्नेह प्रेम बड़े जिससे लगातार होने वाले सड़क दुर्घटना ,पशुओं के साथ दुर्व्यवहार को रोका जा सके एवं उन्होंने शहर वासियों से आवारा पशुओं के देखभाल करने की अपील की है मंडल का कहना है कि सामूहिक रक्षाबंधन कार्यकर्म से समाज में पशुओं के लिए एक प्रेम का संदेश गया है मंडल द्वारा पशु पलको से आग्रह भी किया गया है कि वह आपने पशु को सड़क में बेवजह ना छोड़ें क्यूंकि अधिकतर पशुओं की मृत्यु सड़क दुर्घटना होने से होती है कार्यकर्म में मुख्य रूप से गौ सेवा मंडल जरही के सदस्य में मौजूद रहे।