|ब्यूरो•सूरजपुर|से✍️शशी रंजन सिंह|
जिला सूरजपुर अंतर्गत विकासखंड प्रतापपुर के सेक्टर सोनगरा के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर सोनगरा परिसर में कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सोनगरा एवं बोझा क्षेत्र के ग्रामीणों का स्वास्थ्य विभाग की ओर से निशुल्क कोरोना जांच किया गया जिसमें सभी 22 का परिणाम नकारात्मक आया है जो क्षेत्र के लिए खुशी की बात है!
इससे पूर्व भी विगत माह 25 लोगों का कोरोना जांच किया गया था जिसमें सभी का नकारात्मक परिणाम मिला था प्रतापपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लगातार प्रतापपुर क्षेत्र में करोना जांच किया जा रहा है और कोरोना के परिणाम बहुत ही कम धनात्मक परिणाम रहे जो स्वास्थ्य विभाग एवं आयुष विभाग के लगातार स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम होने के परिणाम है जो कोरोना महामारी को हराने में कारगर साबित हो रहे हैं जो क्षेत्र के लिए खुशी की बात है स्वास्थ्य विभाग के सभी स्टाफ का कोरोना जांच किया गया एवं सभी का नकारात्मक परिणाम आया परिणामों को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि हम कोरोना महामारी को हराने में सफल हो रहे हैं!!!