सरगुजा में यहाँ मंदिर के पुजारी समेत चार व्यक्ति मिले कोरोना संक्रमित...क्षेत्रवासियो में डर का माहौल...

सरगुजा में यहाँ मंदिर के पुजारी समेत चार व्यक्ति मिले कोरोना संक्रमित...क्षेत्रवासियो में डर का माहौल...

Avinash


|ब्यूरो•भटगांव|✍️शशी रंजन सिंह|
सूरजपुर जिले के जरही स्थित एसईसीएल के आवासीय कॉलोनी ऊर्जा नगर में निवासरत एक इलेक्ट्रिशियन समेत परिवार के तीन सदस्य पॉजिटिव मिलने की खबर से क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो उठा। स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा लगातार चिकित्सक व उनकी पत्नी के संपर्क में आए लोगों के हिस्ट्री निकाल विगत 3 दिनों से जरही में ही डेरा डाल जांच में जुटी हुई है। आज जांच के तीसरे दिन गुरुवार को स्वास्थ्य अमला की टीम संपर्क में आए लोगो की जांच करते करते जरही के उर्जानगर कॉलोनी के वार्ड क्रमांक 14 में निवासरत इलेक्ट्रीशियन व उसके परिवार की सैंपल जांच हेतु लिया!



जिसके पश्चात घर में मौजूद 3 सदस्य पॉजिटिव पाए गए। वही इसी बीच संपर्क हिस्ट्री के दरमियान पुजारी का भी सैंपलिंग किया गया जिसमें पुजारी भी संक्रमित मिला। जिसकी खबर से कॉलोनी वासियों में डर का माहौल निर्मित हो उठा है। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग तीज त्यौहार के दिन एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। जिसमें चिकित्सक की दंपत्ति भी शामिल होकर पूजा में भाग ली थी। जिसके पश्चात लगातार स्वास्थ्य अमला की टीम के द्वारा संपर्क में आए लोगों की ऐतिहातन तौर पर जांच कर रही है। जिसमें लगातार प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। वही देर शाम जिले व प्रतापपुर की स्वास्थ्य विभाग की टीम जरही पहुंचकर संक्रमित मरीजों को सूरजपुर के कोविड-19 अस्पताल में भेजने हेतु जुट चुकी है। प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम व तहसीलदार खबर मिलते ही जरही पहुंचकर नगर पंचायतकर्मी के साथ कंटेनमेंट जोन बनाने में जुटी गए है!!!
To Top