|ब्यूरो•लखनपुर|से✍️सत्यम साहू|
ब्लॉक लखनपुर के ग्राम लहपटरा पंचायत भवन प्रांगण में राष्ट्र की प्रगति के सूत्रधार एक दूरदर्शी एवं प्रतिभावान व्यक्तित्व के धनी एवं देश की युवा पीढ़ी के आदर्श पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी की जयंती पर उन्हें ग्राम सरपंच के द्वारा पुष्पमाला एवं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के द्वारा पुष्पगुच्छ से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
जयंती कार्यक्रम में सरपंच श्रीमती शिमला सिंह,जिला सचिव अ.जा.विभाग अजर राम चौधरी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अमरेश राजवाडे़,जगजीवन राम, लालगिर यादव, घुरसराय, बलदेव, रतन राम, परमेश्वर रजक,अमर साय बंधन राम, श्रीमती सूरजमनी राजवाडे़, आगराशो रजवाड़े, मुन्नी बाई, सोनमेत राजवाडे़, रुकमणी चौधरी उपस्थित थे!!!