|ब्यूरो•सरगुजा|से✍️राजीव साहू|
प्रेमनगर में पहला कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, बताया जा रहा है की संक्रमित ग्राम दुर्गापुर का रहने वाला है जो हाल ही मे आंध्रप्रदेश से आया हुआ था! जिसका प्रेमनगर में रैपिड टेस्ट के द्वारा पॉजिटिव पाया गया, जिसे तत्काल 108 एम्बुलेंस के द्वारा कोविड सेंटर सूरजपुर ले जाया गया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार संक्रमित ने शनिवार को रात 10:00 बजे उमेश्वरपुर के किसी दुकान से पेट्रोल भी डलवाया है!!!