|ब्यूरो•लखनपुर|से✍️सत्यम साहू|
इन दिनों यूरिया की किल्लत से किसान काफ़ी परेशान हो रहे हैं, व्यापारियों के द्वारा कहीं 400 कहीं 500 कहीं 700 सो रुपए तक बेचा जा रहा है, यूरिया किसानों की हितैषी कहलाने वाली सरकार आज किसानों के हित का ख्याल नहीं आ रहा चुनाव जीतने के लिए सरकार बड़ा बड़ा डिंग हॉक रहा था लेकिन किसानों की समस्या के ऊपर किसी का ध्यान नहीं जा रहा किसानों का चेहरा मायूसी से भरा हुआ है और सभी जगह काफी परेशान नजर आ रहे हैं और यूरिया का छिड़काव फसल के लिए अब काफी जरूरी हो गया है और यूरिया की मांग बढ़ गई है!
जो व्यापारी के पास यूरिया स्टॉक में रखा हुआ है उसका न्यूनतम मूल्य ₹266 है लेकिन व्यापारी अपना मनमाना रेट बनाकर 700 रुपए तक में भी बेच रहे हैं!
एक महीना होने वाला है ना आज तक सरकार का ध्यान इस तरफ आकर्षित हुआ ना की किसी अधिकारी का किसान बस फसल बर्बाद ना हो जाए इसे लेकर काफी चिंतित है!!!