|ब्यूरो•सरगुजा|✍️राजीव साहू|
सरगुजा में पिछले कुछ दिनों से हो रही तेज बारिश के कारण कई इलाकों की सड़कों में जल भराव के कारण यातायात बुरी तरह से बाधित हो गई है, जनपद पंचायत प्रेमनगर अंतर्गत वृन्दावन-सलका मार्ग लगातार हो रही बारिश की वजह से अवरुद्ध हो गई है!
प्राप्त जानकारी के अनुसार वृन्दावन - सलका मार्ग में हो रहे नविन रपटा पुल निर्माण किया गया था, जहाँ जल संसाधन विभाग द्वारा नीचे पुल भी बनाया गया था, अधिक बारिश के कारण पानी अब रपटा पुल के ऊपर से बह रही है जिसकी वजह से राहगीरों को कभी भी बडी दुर्घटना का सामना करना पड़ सकता है!!!