|ब्यूरों•सूरजपुर| से✍️अविनाश कुमार|
जिले में दमकल एवं आपातकालीन सेवा नगरसेना सूरजपुर दमकल प्रभारी विकास शुक्ला की टीम द्वारा कलेक्टर रणबीर शर्मा के निर्देशन में नगर सूरजपुर के समस्त कार्यालयों को विधिवत सेनेटाइज किया गया! गौरतलब है कि कलेक्टर रणबीर शर्मा के द्वारा कोविड 19 की रोकथाम एवं बचाव के लिए जिले के मेनरोड़ एवं थाना परिसर क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है!
जिले में दमकल एवं आपातकालीन सेवा नगरसेना सूरजपुर दमकल प्रभारी विकास शुक्ला की टीम द्वारा कलेक्टर रणबीर शर्मा के निर्देशन में नगर सूरजपुर के समस्त कार्यालयों को विधिवत सेनेटाइज किया गया! गौरतलब है कि कलेक्टर रणबीर शर्मा के द्वारा कोविड 19 की रोकथाम एवं बचाव के लिए जिले के मेनरोड़ एवं थाना परिसर क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है!
जिसमें केवल संक्रमण के प्रसार को रोकने अग्निशमन अधिकारी राकेश पाण्डेय अनिवार्य सेवा प्रदाय करने वाले अग्निशमन वाहन से निरंतर के नेतृत्व में नगर के कंटेनमेंट जोन प्रतिष्ठानों एवं कार्यालयों को ही सेनेटाइज किया जा रहा है, जिसमें मेनरोड़ एवं थाना परिसर को खुलने हेतु छूट दी गई है। इस हेतु आज जिला दमकल अधिकारी दमकल वाहन से विधिवत स्थानों में कोरोना वायरस के व्ही.के. लकड़ा एवं सहायक सेनिटाईज किया गया है!!!