छत्तीसगढ़ में कोरोना की मार... ताज़ा आंकड़ों से सभी हो गए हैरान...

छत्तीसगढ़ में कोरोना की मार... ताज़ा आंकड़ों से सभी हो गए हैरान...


|ब्युरो•सरगुजा|

अंबिकापुर: बीती देर रात कुल 78 नए कोरोना से पीड़ित पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई, जिसमें जिला रायपुर से 42, सुकमा से 30, सूरजपुर से 02, दुर्ग, बालोद, रायगढ़ व सरगुजा से 01-01 है। आज पाए गए पॉजिटीव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है!!!




इसी के साथ ही कल छत्तीसगढ़ में कुल 529 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, वहीं रायपुर से कुल मरीजों की संख्या 5000 के आंकड़े को चुने वाली है! अब तक छत्तीसगढ़ में कोरोना से 13 मौतों की भी पुष्टि हो चुकी है!!!


To Top