|ब्यूरो•छत्तीसगढ़|
आज के नए 205 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है जिला रायपुर से 83, दुर्ग से 32, बस्तर से 18, राजनांदगांव से 16, महासमुंद से 13 रायगढ़ व बलौदाबाजार से 09-09, जशपुर से 05, सरगुजा व नारायणपुर से 04-04, जांजगीर-चांपा, कांकेर व अन्य राज्य से 02-02, बेमेतरा, कबीरधाम, गरियाबंद बिलासपुर, सूरजपुर व कोण्डागांव से 01-01 । आज पाए गए पॉजीटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण हेतु कुल 345250 ( RTPCR 278888 + TrueNat - 27267 + Rapid Antigen Kit - 39095) सैम्पल जांच किया गया है, जिसमें 10407 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 7871 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 2465 मरीज सक्रिय हैं।