|ब्यूरो•लखनपुर|✍️सत्यम साहू|
छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी ने आज स्कूलों के विभिन्न समस्याओं को लेकर अवगत कराया लखनपुर शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय में राजनीतिक शास्त्र आदि अन्य शिक्षकों का अभाव को लेकर छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वही लखनपुर कन्या स्कूल पूरे ब्लॉक का मुख्यालय होने के बावजूद एग्रीकल्चर मैथ्स विषय नहीं होने के कारण छात्रों को पढ़ाई के लिए दूसरे जगह जाना पड़ रहा है वही दूसरी तरफ 12वीं पास छात्रों को अंकसूची एवं टीसी प्रदान नहीं की जा रही है जिससे ग्रामीण अंचलों एवं दूर-दराज के छात्रों को कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया को लेकर काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है!
हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल में प्रवेश लेने वाले छात्रों को निर्धारित सीट की संख्या नहीं बताई जा रही है ब्लॉक के कई प्राथमिक शाला में शुद्ध राशन वितरण नहीं हो पा रही है ना ही मोहल्ला क्लास में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है इन सभी समस्याओं को लेकर छात्र संगठन जोगी ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया तथा जल्द निराकरण करने की मांग की इस बीच छात्र संगठन जोगी के लखनपुर ब्लाक अध्यक्ष सत्यम साहू, जिला उपाध्यक्ष विकास गुप्ता, नगर अध्यक्ष अमरजीत रजक, राजेंद्र साहू, निलेश सिंह, अतुल गुप्ता, आदि समस्त छात्र कार्यकर्ता मौजूद रहे!!!