सरगुजा >>> स्थायी शिक्षा समिति के अध्यक्ष अमित सिंह देव ने शिक्षा विभाग की ली बैठक...

सरगुजा >>> स्थायी शिक्षा समिति के अध्यक्ष अमित सिंह देव ने शिक्षा विभाग की ली बैठक...

Avinash

|ब्यूरो•लखनपुर|✍️सत्यम साहू|
विकासखंड शिक्षा कार्यालय में जनपद शिक्षा स्थायी समिति के अध्यक्ष अमित सिंह देव जनपद उपाध्यक्ष लखनपुर की उपस्थिति में दिनाँक 26-08- 2020 को संपन्न हुआ।बैठक में कोरोना के संक्रमण में विद्यालय संचालन नही होने पर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पढ़ाई तुंहर द्वार योजना के तहत ऑनलाइन क्लास एवं मुहल्ला क्लास का नियमित मॉनिटरिंग करने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया।खण्ड स्रोत केंद्र लखनपुर के जर्जर भवन के स्थान पर सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत निर्माण कार्य हेतु जनपद कार्यालय लखनपुर को जिले से प्राप्त राशि पर बैंक द्वारा प्राप्त ब्याज़ मद से नव निर्माण करने का प्रस्ताव पारित किया गया, उक्त राशि से ही विकास खंड शिक्षा कार्यालय के भवन निर्माण का भी प्रस्ताव किया गया। विकास खण्ड में स्कूल भवन, पेयजल सुविधा, शौचालय की उपलब्धता एव अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा किया गया।बैठक में लखनपुर विकासखंड शिक्षा अधिकारी सूरज प्रताप सिंह, कांग्रेस मीडिया विभाग के मक़सूद हुसैन, जनपद सदस्य नरकालो गिरीश कुमार सिंह, पल गड़ी जनपद सदस्य श्रीमती शिवकुमारी, विकास खंड कार्यालय लेखा पाल विद्या राजवड़े उपस्थित रहे।
To Top