सरगुजा में दो पक्षों के बिच हुई खूनी झड़प... बलवा का मामला दर्ज...

सरगुजा में दो पक्षों के बिच हुई खूनी झड़प... बलवा का मामला दर्ज...



|ब्यूरो•बिश्रामपुर(सूरजपुर)|से✍️शशी रंजन सिंह|
अलग-अलग बात के विवाद पर दो पक्षों में आज खूनी संघर्ष हो गया। दोनों पक्ष की रिपोर्ट पर पुलिस ने बलवा का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि ग्राम पंचायत रामनगर निवासी 37 वर्षीय धनई यादव आ.बाबूलाल ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि रविवार की सुबह 10 बजे घर पर परिवार के लोग थे। तभी गांव का ही बाबूलाल यादव, दिनेश यादव व अन्य 7 लोग टांगी व लाठी डंडे से लैश होकर धनई में यादव के घर घुसकर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट कर दिया है। जिसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 294506323 के तहत जुर्मदर्ज कर लिया है। वहीं दूसरे पक्ष से 37 वर्षीय सुरजमन यादव आ.परमेश्वर ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि रविवार की सुबह 10 बजे डेम से वापस घर लौट रहा था, तभी चचेरा भाई अतिम यादव ने बताया किरामदुलार यादव के मवेशी उसके मक्के खेत को पूरा कर दिया है!


इस बात को सुनकर रामदुलार यादव, उसकी पत्नी, पुत्र धनई, अतर विजय, पुत्री ज्योति व धनई की पत्नी एकमत होकर प्रार्थी सुरजमन यादव से अतिम यादव का पक्षपात लेने का आरोप लगाते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट कर दिया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 147148149 294506323 के तहत जुर्मदर्ज कर दोनों मामले की विवेचना शुरू कर दी है!!!
To Top