|ब्यूरो•लखनपुर|✍️सत्यम साहू|
लखनपुर: लंबे समय पूर्व लखनपुर क्षेत्र अंतर्गत पशुधन विकास तथा उनके बीमारियों से सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाते हुए पशु विभाग ने जगह जगह ग्राम पंचायतों में पशु औषधालय का निर्माण कराया था जिसके बाद अब ये औषधालय अपने हालात पर आंसू बहाते नजर आ रहे हैं जहां एक ओर ये औषधालय जीर्ण शीर्ण अवस्था मे हैं तो वही दूसरी ओर अधिकारी अपनी जरूरतों की पूर्ति करने में लगे हुए हैं।छेत्र में लगतार यह जनचर्चा का विषय है कि अधिकारी कर्मचारी अपने औषधालय में मौजूद नही रहते तथा उनके द्वारा इलाज के एवज में पैसे की मांग भी की जाती है!
मामला है ग्राम पंचायत तुरना के पशु औषधालय का जहां एक समय मे बने दो पशु औषधालय भवन अब जर्जर हो चुके हैं भवन की हालत इतनी खराब है कि इस भवन के प्लास्टर तक उखड़ चुके हैं बाद इसके अब तक भवन की मांग यहां पदस्थ कर्मचारीयो द्वारा नही की गई है! ग्रामीण अंचल में स्थित इस औषधालय में पशुओं के सर्दी खांसी,दस्त के अलावा अन्य बीमारियों के दवाई उपलब्ध नही है। पशु औषधालय के सहायक चिकित्सक एमपी नागदेव से बात की गई!!!