छत्तीसगढ़ के इस जिले में फिर मिले 09 कोरोना मरीज...

छत्तीसगढ़ के इस जिले में फिर मिले 09 कोरोना मरीज...


|रायगढ़•✍️ऋषभ| 11 अगस्त।।
 रायगढ़ जिले में कोरोना के कारण दहशत का माहौल व्याप्त हो चुका है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एस एन केसरी ने जानकारी देते हुए बताया कि रायगढ़ शहर भीतर आज 09 कोरोना मरीजों के नए मामले सामने आए हैं। रायगढ़ शहर के गौशाला पारा के वेयरहाउस के समीप मोहल्ले में 06 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। गौशाला पारा में मिले कोरोना मरीजों में से दो पुरुष और 4 महिलाएं शामिल हैं ।तो वही चांदमारी मोहल्ले में पार्षद निवास के समीप 03 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिनमें 1 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी 09 लोग झारखंड से वापस आये हैं।
To Top