आखिर कार जेल में बंद भाइयों ने अपने बहनों से किए बात .. आखों में आए आशु...

आखिर कार जेल में बंद भाइयों ने अपने बहनों से किए बात .. आखों में आए आशु...


|ब्यूरो•छत्तीसगढ़|शशी रंजन|
रायपुर : रक्षाबंधन के मौके पर जेल में बंद भाइयों से बहनों ने वीडियो कॉलिंग और फोन के जरिए बात की. इसके लिए गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने जेल प्रशासन को पहले ही व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए थे. रक्षाबंधन के पावन पर्व पर नदियों से उनकी बहन इस बार कोरोना संक्रमण के कारण नहीं मिल सकी. कोरोना संकट की वजह से जेल प्रशासन ने बंदियों से उनकी बहनों को मिलने की अनुमति नहीं दी थी. लेकिन भाई-बहनों के लिए इस त्योहार को खास बनाने जेल प्रशासन ने अच्छी पहल की.

To Top