|ब्यूरो•लखनपुर|से✍️सत्यम साहू|
लखनपुर विकासखंड के सुदूर वनांचल ग्राम पटपुरा चिता घुटरी गाड़ो में घर में सो रही 55 वर्षीय महिला की सांप काटने से मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पटपुरा चिता घुटरी गोंडा निवासी झोली मझवार पति सानझु मझवार उम्र55 वर्ष को 11 अगस्त सुबह 5 बजे घर में सोने के दौरान सांप ने काट लिया सांप काटने के बाद झोली मझवार ने अपने पति शांझु मझवार को सांप काटने की जानकारी दी।
घर से बस्ती दूर होने के कारण शांझु मदद के लिए बस्ती में घटना की जानकारी अपने भाई भतीजे को दिया। सूचना पाकर भाई भतीजे और साधु जब अपने घर पहुंचे तो झोली मझवार को मृत अवस्था में देख उनके होश उड़ गए। शांझु मझवार कुन्नी चौकी पहुच रिपोर्ट दर्ज कराया ब कुन्नी पुलिस मर्ग कायम जांच में जुटी!!!