|ब्यूरो•कोरिया|से✍️विनोद कुमार|
कोरिया जिले के भरतपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सगरा पटेल पारा मैं एक 3 वर्षीय बालिका की कुएं में गिरने से मौत हो गई है सागरा पटेल पारा निवासी ललुवा सिंह आत्मज राम सिंह (40 वर्ष) ने जनकपुर थाना में सूचना दी है कि कुमारी अंजनी सिंह आत्मज लल्लू सिंह उम्र 3 वर्ष की कुएं में गिरने से मौत हो गई! गौरतलब है कि मृतिका अपने परिजन के यहां से दोपहर के करीब 04 बजे वापस आ रही थी इस दौरान मासूम इतना मासूम बच्ची आगे-आगे दौड़ते हुए चली जा रही थी तभी अचानक वह एक कुएं में जा गिरी उसकी मां रामरति ने जोर जोर से चिल्ला कर आस पास के लोगों को मादद के लिये पुकारा, जब तक लोग वहां पहुंचे एक बच्ची कुएं में डूब चुकी थी लोगों ने बच्ची को बाहर निकालने के लिए का प्रयास किया वह सफल होने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका! जनकपुर थाना द्वारा पंचनामा करने के बाद यह बताया गया कि बच्चे की मौत कुआं में डूबने से हुई है, मामले की सूचना एसडीएम भरतपुर को दी गई!!!