खेत में कार्य कर रहे किसान की अचानक हुई मौत...

खेत में कार्य कर रहे किसान की अचानक हुई मौत...


|ब्यूरो•लखनपुर|✍️सत्यम साहू|
लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पूहपूटरा  में लक्ष्मी प्रसाद पिता रामजीत उम्र लगभग 55 वर्ष जो 30 जुलाई को अपने खेत में कार्य करने गया हुआ था लगभग 3:00 बजे खेत के बीचो-बीच चक्कर खाकर गिरने के बाद परिजनों ने प्राथमिक उपचार के लिए लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 108 के माध्यम से लाया जहां डाक्टरों ने किसान को मृत घोषित कर दिया।
To Top