नगर पंचायत लखनपुर में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के कारण 29 जुलाई से....

नगर पंचायत लखनपुर में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के कारण 29 जुलाई से....


|ब्योरो•लखनपुर|सत्यम साहू|
नगर पंचायत लखनपुर में लगातार( covid-19) कोरोना के मरीज मिलने के कारण 29 जुलाई से सारे नगर में 1 सप्ताह का हुआ लाक डाउन नगर में बिना मास्क के घूम रहे 55 लोगों पर हुआ कार्यवाही करते हुए लगभग 55 सो रुपए का जुर्माना वसूला गया।

लखनपुर तहसीलदार शिवानी जयसवाल के नेतृत्व में राजस्व विभाग एवं पुलिस बल की टीम द्वारा समस्त चौक चौराहों में मुस्तैद रहते हुए 55 सो रुपए का जुर्माना वसूल किया गया एवं दोबारा फिजूल घूमते पाए जाने पर दंडात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए वही पुलिस बल की टीम एवं राजस्व विभाग के द्वारा आवश्यक सेवाएं जैसे-  मेडिकल दुकान, पैथोलॉजी लैब, गैस एजेंसी, बैंक, आदि सभी दुकानों में जाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने का सलाह दिया गया है।



 बैंक संचालकों एवं दुकानदारों को नियमों का पालन नहीं कराए जाने पर दंडात्मक कार्यवाही करने का निर्देश दिए वहीं लखनपुर के आने जाने वाली सारी सीमाओं को ब्रैकेट्स लगाकर सील कर दिया गया तथा संपूर्ण लॉकडाउन के बैनर लगाए गए इस दौरान नायाब तहसीलदार श्रुति धुर्वे कमलावती सिंह थाना प्रभारी मनोज प्रजापति उपनिरीक्षक बृजनाथ पैकरा आदि पुलिस एवं राजस्व विभाग के टीम मौजूद रहे
To Top