कोरोना की वजह से सरगुजा का पहला थाना सील... संपर्क में आए सभी अधिकारियों को किया गया क्वारेंटाइन...

कोरोना की वजह से सरगुजा का पहला थाना सील... संपर्क में आए सभी अधिकारियों को किया गया क्वारेंटाइन...



|ब्यूरो•अंबिकापुर| से ✍️शशी रंजन सिंह|

छत्तीसगढ़ में कोरोना रुकने का नाम नहीं ले रहा है, इसी कड़ी में आज खबरों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार अंबिकापुर में एक पुलिस का जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, मामला दरिमा थाना क्षेत्र के अंतर्गत का बताया जा रहा है जहाँ एक थाना कर्मचारी के कोरोना संक्रमित होने की पुस्टि हुई है, वहीं थाना के स्टाफ़ के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद दरिमा थाना को सुरक्षात्मक दृष्टि से सील कर दिया गया है, साथ ही थाना के सभी स्टाफ़ की जांच के लिए सैंपल लिये जा रहे है! इसके आलावा कोरोना पॉजिटिव मिले पुलिसकर्मी के संपर्क में आये लोगों को  क्वारंटाइन किया जा रहा है!


 गौरतलब है कि यह सरगुजा का पहला मामला है जहा कोरोना की वजह से किसी थाने को सील किया जा रहा है, इस घटना के संबंध में एएसपी ओम चंदेल ने बताया कि दरिमा थाना का एक स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद थाने को सील किया गया है! थाना को सेनेटाइज कराया जाएगा,  जिसके बाद वहां फ़िर से संचालन शुरू किया जा सकेगा!

To Top