पटना स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. करण होंगे नए बीएमओ...

पटना स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. करण होंगे नए बीएमओ...



|ब्यूरो•बैकुंठपुर|✍️अविनाश कुमार|
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सुचारू रूप से स्वास्थ्य व्यवस्थाएं संचालित करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने प्रभारी बीएमओ के पद में फेरबदल किये हैं! इस नए आदेश के अनुसारआगामी आदेश तक डॉ. आशीष कुमार करण अब प्रभारी बीमओ के रूप में कार्य करेंगे, वहीं डॉ. श्रेष्ठ मिश्रा को इस पद से कार्यमुक्त कर दिया गया है; उन्हें पटना स्वास्थ्य केंद्र में सेवाएं देने के लिए आदेशित किया गया है!!!

To Top