|ब्यूरो•मनेंद्रगढ़|
2 दिन बाद फिर जटाशंकर धाम पहुँचे विधायक गुलाब कमरो, कई विभागों के अधिकारियों के साथ विकास कार्यो को लेकर की चर्चा!
मनेन्द्रगढ़ के चपलीपानी क्षेत्र स्तिथ क्षेत्र के प्रसिद्घ जटाशंकर धाम के विकास को लेकर संकल्पित सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक माननीय गुलाब कमरो सोमवार को जटाशंकर जाकर विकास कार्यों की सूची बनाने के बाद आज सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को साथ ले जाकर विकास कार्यो की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये!
आने वाले समय मे जटाशंकर धाम का सम्पूर्ण विकास होगा और यहां सड़क पानी बिजली शेड बैठक व्यवस्था सीढ़ी चौड़ीकरण रेलिंग के साथ ही सौंदर्यीकरण के कई काम किये जायेंगे!
इस अवसर पर नगरपालिका उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी, जनपद अध्यक्ष डॉ विनय शंकर सिंह, उपाध्यक्ष राजेश साहू,जिला महामंत्री राम नरेश पटेल,विमल हितकर,विजय टांडिया,राजन पांडेय,अविनाश पाठक,राजेश सिंह,लव प्रताप सिंह,आनंद राय,
दलप्रताप,प्रदीप साहू,राजेश सिंह,सुरेश सिंह,रसजकुमार पुरी, वीरेन्द्र साहू,मनोज चतुर्वेदी,विधायक निज सहायक सगीर खान,अशोक सिंह,विधायक जिला प्रतिनिधि रंजीत सिंह सहित कई पँचायत प्रतिनिधि, वन अमला व अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे!!!