|ब्योरो|अंबिकापुर, ✍️शशी रंजन सिंह|
वायरल वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि अधेड़ व्यक्ति पुलिस से नहीं मारने की लगातार गुहार लगाता रहा। लेकिन पुलिसकर्मी लगातार उसपर डंडे बरसाता रहा। इस दौरान एक महिला ने पुलिसकर्मी को रोकने की कोशिश की, लेकिन पुलिसिया रौब के सामने वो बेबस नज़र आयी।
जानकारी के मुताबिक़ वायरल वीडियो अम्बिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र के डिगमा का है। जहाँ सोमवार की शाम लगभग 07 बजे पीड़ित व्यक्ति की दूध लाने की बात पर पड़ोसी से कहासुनी हो गयी, और बहन को ज़्यादा बढ़ता देख आसपास के लोगों ने तत्काल इस बात की सूचना डायल 112 को दी। सूचना पर 24 घंटे लोगों की सेवा में तत्पर सरगुजा पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद ना जाने क्या हुआ, पुलिस टीम के एक आरक्षक नें अधेड़ व्यक्ति की मौके पर बेहरहमी से पिटाई शुरू कर दी।
फिलहाल पुलिस द्वारा व्यक्ति को बेहरहमी से मारते इस घटना का सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद शहर के लोग सहमे हुए हैं, और नाराज़गी भी जाहिर की है। शहर के लोग सोशल मीडिया में जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।
वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है की अब तक उन तक मामले से सम्बन्धित कोई भी शिकायत नहीं पहुंची है! पीड़ित का कहना है की पुलिस उसके घर के आस पास नजर रखे हुए है जिसकी वजह से वो शिकायत करने कही नहीं जा पर रहे हैं !!!