|ब्यूरो•न्यूज़| बैकुण्ठपुर विधायिका श्रीमती अंबिका सिंह की उपस्थिति में आज पटना के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे जीवन दप समिति की बैठक संपन्न हुई!
विधायिका श्रीमती अंबिका सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरिक्षण किया, साथ ही उन्होंने कोविड केयर सेन्टर का भी निरिक्षण किया!
बैठक में अप्रैल 2020 की आय व्यय की जांच, कई नविन कार्यों की अनुमति, अस्पताल परिसर में हो रहे पानी की कमी को दूर करने के लिए नलकूप खनन, नविन एक्स-रे मशीन के लिए 60 किलोवॉट का ट्रांसफार्मर लगाने, ओटी कक्ष का निर्माण, नविन केंटीन का निर्माण, परिसर के समस्त वार्ड में एग्जास्ट लगानें, एंबुलेंस के लिए अतिरिक्त वाहन स्टैण्ड बनाएं जाने, बड़े एक्स-रे मशीन को पुराने भवन में शिफ्ट किए जाने के अलावा अन्य आवश्यक कार्यों की अनुमति दी गई!
इस बैठक की अध्यक्षता श्रीमती अंबिका सिंह ने की साथ ही बैठक में तहसीलदार ए. पटेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष शौभाग्यवती सिंह, गायत्री सिंह, अशोक शर्मा, विनोद शर्मा, बीएमओ डाॅ श्रेष्ठ मिश्रा, डाॅ एके सिंह, डाॅ प्रियंका पाण्डेय आदि शामिल रहे!
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पटना में शव वाहन की कमी को देखते हुए नविन शव वाहन की व्यवस्था विधायक निधि से की जाएगी!!!