![]() |
|ब्यूरो न्यूज| बीते कुछ समय से छत्तीसगढ़ में कोरोना अपनें पैर बड़ी ही तेजी से फैला रहा है, इसी कड़ी में आज फिर छत्तीसगढ़ से 59 नये कोरोना पाजिटिव मरीज सामने़ आए हैं! इस बात की जानकारी एम्स स्वास्थ्य विभाग नें दी है!
छत्तीसगढ़ में आज फिर से कोरोना के 59 नए पॉजिटिव केस और मिले हैं, इन नये पाजिटिव केसों में रायपुर से 36, कवर्धा से 12 कोरबा से 8 और दुर्ग से 3 नए मरीज मिले हैं, छत्तीसगढ़ में 59 नए केस सामने आने के बाद अब छत्तीसगढ़ राज्य में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 794 हो गई है!!!