छत्तीसगढ़ में 7 नये कोरोना पाॅजिटीव केस दर्ज...

छत्तीसगढ़ में 7 नये कोरोना पाॅजिटीव केस दर्ज...

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या पहुँची 18 तक...

7 New Positive Case In CG

बडी़ खबर छतीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 18 हो गयी है, स्वास्थ्य विभाग में भारी अफरातफरी का महोल बन गया है। छत्तीसगढ़ में आज सात और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है।

इन नये 7 मामलों में 5 पुरुष और 2 महिलाएँ शामिल हैं, पिछले 4 दिनों में छत्तीसगढ़ में एक भी नये केस सामनें नहीं आए थे । ऐसे में बुधवार को कटघोरा के एक 52 वर्षीय शख्स के कोरोना पॉजिटिव होनें की पुष्टि हुई थी। इसके बाद आज और सात नये मामले सामनें आए हैं, इन सभी का संपर्क पूर्व में संक्रमित लोगों से था।  

छत्तीसगढ़ में जो 52 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित पाया गया था वह तबलीगी जमात के युवक का रिश्तेदार है, उसी के संपर्क में आने से वह संक्रमित हुआ था। और इन 7 नए केस के साथ ही स्थानीय प्रशासन अब मस्जिद में आने जाने वालों की जाँच में लगी है । पॉज़िटिव मरीज के संपर्क में पहुंचे लोगों की पहचान कि जा रही है।
अब तक छत्तीसगढ़ में 9 कोरोना संक्रमित लोगों की हॉस्पिटल से छुट्टी हो चुकी है । 2 मरीज़ पहले एडमिट थे और अब 7 और नये मामले सामने आ गए हैं, अब छत्तीसगढ़ में कुल 9 कोरोना संक्रमित हो गए हैं।  वहीं, कहा यह भी जा रहा है कि सभी संक्रमितों का संपर्क तबलीगी जमात से है। बता दें कि कल रात भी कोरबा के कटघोरा से एक संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई थी। फिलहाल सभी संक्रमितों को एम्स रायपुर लाने की तैयारी की जा रही है।

कलेक्टर किरण कौशल ने कहा कि आस-पास के इलाकों के लोगों का सेंपल लिया गया था। इन्हीं में से संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। फिलहाल इलाके को सील कर दिया गया है। वहीं, कुछ लोगों को क्वारंटीन किया गया है।

इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि यहां से और मरीजों की पुष्टि हो सकती है। हमें इस बात की चिंता थी। ये सभी एक ही ग्रुप के हैं। इस क्षेत्र को सील कर दिया जाएगा। सरकार को इसी बात की चिंता थी कि ये फैल सकता है। हमने कोरोना संक्रमितों के लिए 4500 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है। वहीं, रिम्स में भी 700 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है। हालात को देखते हुए प्राइवेट अस्पतालों को लिया जाएगा। 400 परिवारों को क्वारंटीन किया गया है। आगे भी जांच जारी रहेगी। सिंहदेव ने कहा कि कटघोरा और कोरबा को बंद करने का फैसला लिया गया है। वहीं, कुछ स्थानों को और सील किया जा सकता है। संक्रमण अगर ज्यादा बढ़े तो लॉक डाउन आगे और बढ़ाया जा सकता है। संक्रमित पाए गए सभी लोग एक घटना से जुड़े हुए हैं।
To Top