अब घर बैठे होगी इंजीनियरिंग काॅलेज के छात्रों पढ़ाई...
![]() |
File Photo |
आज इसी कड़ी में सरगुजा संभाग के इकलौते इंजीनियरिंग काॅलेज में छात्रों को डिजिटल क्लासेस की सुविधा उपलब्ध कराई गयी, विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डाॅ. आर एन खरे जी नें छात्र हित में आज यह शुरूआत की। आज इंजीनियरिंग काॅलेज में सिविल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के 8 वें सेमेस्टर तथा 6 वें सेमेस्टर की कक्षाएं डाॅ. आर एन खरे जी द्वारा लिए गए । इस दौरान काॅलेज के छात्रों में काफी उमंग एवं उत्साह देखा गया, इस क्लास के कारण अब छात्र अपनें घरो में रह कर ही लाॅक डाउन तक शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। आज की कक्षाओं में 1 घण्टे तक 6वें तथा 8वें सेमेस्टर की कक्षाएं चली जहा प्राचार्य डाॅ आर एन खरे जी नें छात्रों को विषय संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई।
कैसे उपलब्ध कराई जा रही क्लासेस :-
इन डिजिटल क्लासेस को सुचारू रूप से संचित करनें के लिए दो अलग अलग सॉफ्टवेयरों का इस्तेमाल किया गया है, जहाँ एक ओर आनलाईन विडियो क्लासेस के लिए Zoom Video Conferencing App का उपयोग किया जा रहा वहीं दूसरी ओर छात्रों तक आवश्यक नोट्स एवं कार्यशाला की उपलब्धता हेतु काॅलेज प्रबंधन द्वारा Google Class Room का उपयोग किया जा रहा है।किन किन सेमेस्टरों की पढ़ाई कराई जाएगी :-
आज केवल सिविल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के 8 वें एवं 6वें सेमेस्टरों की एक - एक क्लासेस ली गई हैं । वहीं कल अन्य डिपार्टमेंट्स के 8वें एंव 6 वें सेमेस्टर की कक्षाएं लिए जा सकते हैं, वही प्राचार्य डाॅ आर एन खरे जी द्वारा निर्देशित आदेश के अनुसार समस्त विभागों के विभागाध्यकक्षों को समय सारणी तैयार करने के निर्देश दिए जा चुके हैं।
क्या है गुगल क्लास रूम :-
विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग काॅलेज लखनपुर द्वारा संचालित डिजिटल क्लासेस की सुविधा को जिन गुगल क्लासेस के द्वारा उपलब्ध कराई जा रही हैं आईए उनके बारे में कुछ जानकारी प्राप्त करें !!!हम सब जानते ही कि टेक्नोलॉजी की इस दुनिया में दिन प्रतिदिन कुछ न कुछ नया विकास हो रहा हैं जैसे पहले डिजिटल की दुनिया, वर्चुअल दुनिया और हम सभी इन टेक्नोलॉजी का प्रयोग भी कर रहे हैं, इसी कड़ी में गूगल की एक बहुत ही अच्छी सर्विस हैं गूगल क्लासरूम, स्कूलों, कॉलेज और कोई भी टिचर जिसके पास गूगल अकाउंट हैं, उनके लिए एक फ्री वेब सर्विस हैं। गूगल क्लासरूम लर्नर और इन्स्ट्रक्टर्स को स्कूलों के अंदर और बाहर कनेक्ट होने में आसान बनाता है। गूगल क्लासरूम टीचर्स का समय बचाने, क्लास को आर्गनाइज्ड रखने और स्टूडेंट्स के साथ कम्युनिकेशन में सुधार करने में सहायता करता हैं।
Google क्लास रूम आपको अपने छात्रों के लिए काम बनाने और असाइन करने की क्षमता देता है, बिना कुछ भी छापे। प्रश्न, निबंध, वर्कशीट और रीडिंग सभी को ऑनलाइन वितरित किया जा सकता है और आपकी कक्षा में आसानी से उपलब्ध कराया जा सकता है।
घर पर रहें, सुरक्षित रहें.
कोरोना के प्रति जागरूकता फैलानें में यदि आप भी सहयोग करना चाहते हैं तो आज ही हमसे संपर्क करें, हम आपके आईडिया, लेख, पेन्टिग या अन्य सुझावों को जनता तक अपने न्यूज वेब पोर्टल के माध्यम से पहुँचाएंगे।
तो आज ही आप कोरोना के प्रति जागरूकता फैलानें के लिए लेख, पेन्टिग या अन्य सुझावों को तथा स्वयं की एक फोटो भी हमे ईमेल करें, हम आपके फोटो के साथ उस पोस्ट को जनता तक पहुँचाएंगे।
हमारा ईमेल है :- cskp0777@gmail.com