घर पर रहे सुरक्षित रहे।

घर पर रहे सुरक्षित रहे।

अब हारेगा कोरोना छात्रों ने किया कमाल कहीं बाटे मास्क तो कहीं बताएं गए कॉरोना से बचने के उपाय।

प्रोफाइल फोटो - बिहारी लाल साहू
कोरोना वायरस के बचने के लिए अपने गांव में गरीब जरूरतमंद लोगों के घर-घर जाकर मास्क वितरण किया। और घर पर रहने की सलाह देते हुए जागरुक किया।
 बिहारी लाल साहू
एन.एस.एस. स्वयंसेवक
पं ज्वाला प्रसाद उपाध्याय शासकीय महाविद्यालय पटना जिला कोरिया छ.ग.
संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय अंबिकापुर सरगुजा छ.ग.
प्रोफ़ाइल फोटो - वीरू कुमार

ग्राम पंचायत- dakaipara के I.T.I. छात्र पूर्व N.S.S. वालिंटियर वीरू कुमार जी ने कोरॉना से बचने के लिए उपाय बताए और पालन करने को बताया गया है।

इस तस्वीर के दाहिने ओर एक अनोखी बात लिखी गई हैं -


नियमों का पालन करें 

मै आपसे दूर रहूंगा

कोरोना वायरस


इस प्रकार से वीरू जी ओर उनके साथ उनके दोस्त ने मिलकर यह अनोखी लाईन लिखरकर लोगों की किया जागरूक।



घर पर रहें सुरक्षित रहें।

🙏🙏🙏🙏🙏🙏

*विशेष 🙏 निवेदन*


कोरोना के प्रति जागरूकता फैलानें की मुहिम में हमारी सहायता करें,  अगर आप विडियो बनाते हैं फिर चाहे वह Tik-Tok, Likee या V-Mate किसी भी प्लेटफार्म में हों आप सभी कोरोना के प्रति जागरूकता फैलानें में हमारी मुहिम का सहयोग करें आप विडियो बनाएं एवं हमें भेजे हम उसे अपनीं न्यूज वेब पोर्टल पर प्रकाशित करके आम जनता को जागरूक करेंगे।  हमारी मुहिम को  *#AlertCG* से संबद्ध किया जाएगा, अगर आप विडियो, लेख, पेन्टिग अथवा जागरूकता को लेकर कोई अन्य सुझाव हों तो हमें ईमेल करें :- cskp0777@gmail.com

विनीत :- छत्तीसगढ़ न्यूज ब्यूरों 

             CNB Live

वेब :- www.cnblive.com

 यू-टयूब :- CNB Live Chhattisgarh


आप सदैव येसे ही देश हित में कार्य करते रहिएआप को CNB परिवार की ओर से सत सत नमन हैं।


*संपादक- विनोद कुमार*
To Top