Rway-2020 (आर-वे से जुड़ी खबर...)

Rway-2020 (आर-वे से जुड़ी खबर...)

तेजी से कई नेटवर्क मार्केटर्स को सफलता दिला रही यह कंपनी,

https//www.newsadd.xyz/
फाईल फोटो:- नेटवर्क / इंजि. विकास देव कुशवाहा 
¦अविनाश कुमार¦संपादक¦
   ¦छत्तीसगढ़ न्यूज ब्यूरो¦

अगर कुछ महिनें पहले आप बोलते की नेटवर्क मार्केटिंग कर के पैसे कमाना सिर्फ बड़े लोगों का काम है तो शायद मैं मान लेता, पर हाल ही में छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रही एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी का अन्वेषण करनें के बाद हम कह सकते हैं कि अब नेटवर्क मार्केटिंग गरीब तबके और घरेलू कामकाजी महिलाओं के लिए भी संभव है। 

https//www.newsadd.xyz
आरटीओ संबंधित कार्य के लिए तुरंत संपर्क करें...

इस कंपनी ने छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ के बाहर कई अन्य राज्यों में गाँव - गाँव और गली - गली से ऐसे नेटवर्क ढूंढ निकाला है जिन्हें देख यकीन नहीं होगा की वे नेटवर्क मार्केटिंग के जरिए अपने जीवन को नये बदलाव कि ओर लेकर जा रहे हैं।।।

Click Here – आखिर क्यों एक इंजीनियर ने अपनी 
नौकरी ठुकरा दी और अब कर रहे कुछ ऐसा... 
इस कंपनी का नाम है "आर-वे डायरेक्ट ट्रेडिंग कम्पनी", इस कंपनी के पास वर्तमान में 85 वर्ष की आयु से अधिक के नेटवर्क के साथ ही 18 वर्ष की छोटी आयु के नेटवर्क भी हैं, जो बाकी नेटवर्क के लिए एक मिसाल बन गए हैं। 

फाईल फोटो 01
आर-वे नें इतनी उपलब्धि अपने सबसे अच्छे नेटवर्क इंजि. डी.के. कुशवाहा जी, एस मरकाम जी, इंजि. संजीव कुशवाहा जी, इंजि. विकास देव कुशवाहा जी जैसे कर्मठ और होनहार नेटवर्क एवं अपलाईन की बदौलत आज आर-वे पूरे सरगुजा संभाग में फलनें फुलनें लगा है।।। 

फाईल फोटो 02/विकास देव कुशवाहा 
इसी कड़ी में बिते 16 फरवरी को कंपनी ने दो जिलों में तीन मीटिंग एवं अवार्ड समारोह का आयोजन किया जिसमें 450 से अधिक लोग शामिल हुए थे।।। 

फाईल फोटो 03


Click Here – आर-वे को मिली एक और बड़ी 
उपलब्धि, पढ़े अभी पूरी खबर... 



अपनें गाँव गली से संबंधित न्यूज पोस्ट करानें हेतु हमसे संपर्क करें,,,

हम पर्सनल एडवर्टाइजमेंट भी करते हैं, अपने कार्य अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचानें  के लिए आज ही हमसे संपर्क करें!!! 

अविनाश कुमार
 संपादक 
 छत्तीसगढ़ न्यूज ब्यूरो

संपर्क सूत्र :- (+91)-7999-812-811.

ईमेल एड्रेस:- Avinashyadav75002@gmail.Com

Tags
To Top