महाविद्यालय पटना में वार्षिकोत्सव आज...

महाविद्यालय पटना में वार्षिकोत्सव आज...

पंडित ज्वाला प्रसाद उपाध्याय महाविद्यालय पटना में वार्षिकोत्सव आज...

फाईल फोटो :- सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति 
¦अविनाश कुमार¦संपादक¦
   ¦छत्तीसगढ़ न्यूज ब्यूरो¦
पटना :- पंडित ज्वाला प्रसाद उपाध्याय शासकीय महाविद्यालय पटना में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 22 फरवरी को सातवें वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया है। आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम समेत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आयोजन में बेहतर प्रदर्शन करने वाले टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।

https//www.newsadd.xyz/

पं. ज्वाला प्रसाद उपाध्याय शासकीय महाविद्यालय पटना में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया है । इसमें काॅलेज के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण, नाटक की मनमोहक प्रस्तुति दी जाएगी। वहीं एक वर्ष के भीतर काॅलेज के विभिन्न गतिविधियों में शामिल होने वाले, वार्षिक परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित करने वाले मेधावी व प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को अतिथियों के हाथों प्रमाण-पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए हौसला बढ़ाया जाएगा। 



News Source:- हरिभूमि / कोरिया भूमि (समाचार पत्र)

   बिलासपुर, शनिवार, 22 फरवरी 2020.

Https//www.newsadd.xyz/

अपनें गाँव गली से संबंधित न्यूज पोस्ट करानें हेतु हमसे संपर्क करें,,,

हम पर्सनल एडवर्टाइजमेंट भी करते हैं, अपने कार्य अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचानें  के लिए आज ही हमसे संपर्क करें!!! 


अविनाश कुमार

 संपादक 

 छत्तीसगढ़ न्यूज ब्यूरो


संपर्क सूत्र :- (+91)-7999-812-811.

ईमेल एड्रेस:- Avinashyadav75002@gmail.Com



To Top