आईए जानते हैं विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग काॅलेज लखनपुर में अध्ययनरत छात्रों के भविष्य का क्या होगा...
![]() |
File Photo:- VEC Lakhanpur |
¦अविनाश कुमार¦संपादक¦
¦अंबिकापुर, लखनपुर¦
बीते कुछ दिनों से सरगुजा संभाग के एक मात्र इंजीनियरिंग काॅलेज लखनपुर में अध्ययन करने वाले 1000 से भी अधिक छात्रों के चेहरे पर मायूसी सी छाई हुई है।
मामला है काॅलेज प्रबंधन को प्राप्त "अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा संस्थान" से प्राप्त मान्यता को रद्द करने का, जिसके पश्चात अब छात्रों को केवल संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय अंबिकापुर से ऐकाडमिक डिग्री ही प्राप्त होगी जिसकी मान्यता केवल अंतर्राज्यीय ही रह गयी है मतलब की अब पूरे भारत में इस डिग्री का मूल्य शुन्य के बराबर हो गया है!!!
इतना ही नहीं इंजीनियरिंग कॉलेज में इस साल नहीं होगा एडमिशन, एआईसीटीई ने अपनी जो रिपोर्ट भेजी है उसमें यह स्पष्ट कहा गया है कि अगले सत्र में यहाँ कोई नया ऐडमिशन नहीं लिया जाएगा, पीजी के पाठ्यक्रम तत्काल प्रभाव से बंद करने के निर्देश भी एआईसीटीई द्वारा दी जा चुकी है।
आईए इस मामले से जुड़ी कुछ विशेष बातों पर चर्चा करते हैं :-
¤ सत्र 2020-21 के लिए नो एडमिशन श्रेणी में पहुंचा इंजीनियरिंग कॉलेज!!!
¤ 18 अगस्त 2018 से कोई भी नियमित प्रचार्य नहीं दर्ज किया गया है!!!
¤ सभी एम टेक के पाठ्यक्रम तत्काल बंद करने के निर्देश !!!
¤ 15 करोड़ की लागत से चलने वाले तकनीकी शिक्षा गुणवत्ता सुधार कार्यक्रम के बन्द होने का डर!!!
¤ सारे सरकारी कार्यक्रमों में कमी या समाप्ति होनें का अंदेशा!!!
¤ कॉलेज प्रबंधन के पास खुद का भवन न होनें से आई दिक्कत!!!
¤ शिक्षकों का बर्ताव भी नहीं रहता सही, अपने घरेलू विवादों और परेशानीयों का गुस्सा छात्रों पर उतारा जाता है!!!
¤ छात्रों का कहना है कि शिक्षकों की मानसिकता को समझना मुश्किल!!!
¤ कॉलेज के शिक्षकों के मध्य आपसी रंजिश की अफवाह!!!
¤ कुछ शिक्षकों के बर्ताव से छात्रों में काफी नाराजगी व दहशतपूर्ण माहौल!!!
¤ एआईसीटीई की स्टैंडिंग हियरिंग कमेटी के समक्ष 13/11/19 को विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज लखनपुर के सहायक प्राध्यापक के. कज. रात्रे तथा सहायक प्राध्यापक पी. तिवारी ने प्रजेंटेशन के माध्यम से स्थितियों को प्रस्तुत किया था!!!
![]() |
AICTE रिपोर्ट पेपर |
एआईसीटीई द्वारा जारी रिपोर्ट पेपर में मुख्य रूप से दो बिंदूओं का उल्लेख किया गया है.....
अब विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग काॅलेज लखनपुर में अध्ययनरत छात्रों के भविष्य का क्या होगा यह प्रश्न अत्यंत ही चिंतनीय हो गया है, जो छात्र अंतिम वर्ष में हैं उन्हें अपना भविष्य खतरे में नजर आ रहा है!!!
.
.
.
.
.