कोरिया में अब भी जारी है कुपोषण के खिलाफ मुहिम...
![]() |
कुपोषण के खिलाफ खड़ी आँगनबाड़ी कार्यकर्ता |
इन दिनों कोरिया जिले के ग्राम डकईपारा में लगातार आंँगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सावित्री जी और उन ही के विभाग की साथियों द्वारा लोगों को कुपोषण प्रति जागरूक करनें का कार्य किया जा रहा है।
क्या है इनका लक्ष्य :-
इनकी यह मुहिम कुपोषण के खिलाफ है। जिसके कारण ग्रामिण अंचलों में सैकड़ों बच्चे हर वर्ष कुपोषण के शिकार होते है, फिर भी आज तक सभी लोग इसके प्रति जागरूक नहीं हो पाए हैं।
उन्हें यह तक नहीं पता की किन - किन आयु सीमा के समय बच्चों को कितना एवं क्या खाना खिलाया जाता है ?उसकि मात्रा क्या होनी चाहिए ? मास - मछली, हरी - सब्जियों का क्या महत्व है ?
वे लोग केवल रोजाना खाने वाले खाने जैसे:-
दाल - चावल, सब्जी और चटनी ही उपयोग में लाते हैं। कई बार देखा गया है कि कुपोषण के कारण बच्चों की मानसिक अवस्था का विकास तक नहीं हो पाता है।
इस कारण ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करके आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उन्हें जागरूक कर रहे हैं, और यह पहल काफी सराहनीय है।
हमारी पूरी टीम न्यूज एड छ.ग. (News Add C.G.) की ओर से सभी आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद एवं ढेरों शुभकामनाएं।।।
.................•................•...............•...................
#• PPHT से संबंधित जानकारी हेतू यहाँ टच करें।।।